उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलरामपुर में हियुवा कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 28, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:14 AM IST

यूपी में बलरामपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सामने आया है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद जिले में हंगामा हो गया.

बलरामपुर में हियुवा कार्यकर्ता की पिटाई

बलरामपुर :जिले में पुलिस द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई का आरोप जिले के महाराजगंज थाना प्रभारी राजित राम समेत तीन पुलिसकर्मियों पर लगा है. पिटाई के बाद ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष ने तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

एसपी ने दीघटना की जानकारी.

क्या है पूरा मामला

  • मामला थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र का है, जहां हिंदू वाहिनी का कार्यकर्ता बाइक से बाजार सब्जी लेने को जा रहा था.
  • महराजगंज थाने के पास ही थाना इंचार्ज राजित राम और सब इंस्पेक्टर केके यादव हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
  • आरोप है कि इसी दौरान हियुवा कार्यकर्ता को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया.
  • गाड़ी किनारे लगाने के मामले पर चेकिंग में शामिल एक सिपाही भरत कुमार ने उसको लाठियों से पीट दिया.
  • पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो महाराजगंज थाना इंचार्ज राजितराम ने भी उसकी पिटाई शुरू कर दी.
  • थाना इंचार्ज जब पीट रहे थे तो सब इंस्पेक्टर केके यादव ने भी अपना हाथ साफ कर लिया.
  • आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद पीड़ित कार्यकर्ता बेहोश हो गया.
  • आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया.
  • घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
  • पूरे मामले में हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

गुरुवार को थाना महाराजगंज तराई पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान कुछ वाहन ऐसे थे, जिन पर पुलिस को शक हुआ और चेकिंग के दौरान विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद काफी बढ़ गया. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

-देवरंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details