बलरामपुर :जिले में पुलिस द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई का आरोप जिले के महाराजगंज थाना प्रभारी राजित राम समेत तीन पुलिसकर्मियों पर लगा है. पिटाई के बाद ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष ने तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र का है, जहां हिंदू वाहिनी का कार्यकर्ता बाइक से बाजार सब्जी लेने को जा रहा था.
- महराजगंज थाने के पास ही थाना इंचार्ज राजित राम और सब इंस्पेक्टर केके यादव हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
- आरोप है कि इसी दौरान हियुवा कार्यकर्ता को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया.
- गाड़ी किनारे लगाने के मामले पर चेकिंग में शामिल एक सिपाही भरत कुमार ने उसको लाठियों से पीट दिया.
- पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो महाराजगंज थाना इंचार्ज राजितराम ने भी उसकी पिटाई शुरू कर दी.
- थाना इंचार्ज जब पीट रहे थे तो सब इंस्पेक्टर केके यादव ने भी अपना हाथ साफ कर लिया.
- आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद पीड़ित कार्यकर्ता बेहोश हो गया.
- आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया.
- घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
- पूरे मामले में हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.