उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलरामपुर: फिर उठने लगा रंगदारी का फन, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार - बलरामपुर में रंगदारी

जिले में एक बार फिर रंगदारी के मामले सामने आने लगे हैं. जिले की कोतवाली पुलिस ने मिठाई व्ययसायी से रंगदारी मांगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने रंगदारी के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2019, 9:13 PM IST

बलरामपुर:जिले में रंगदारी का धंधा एक बार फिर सिर उठाने लगा है. राजनीति के रसूखदारों से पकड़ रखने वाले और खुद का पदार्पण चाहने वाले नए उम्र के लड़के अब तमंचे के दम पर व्यापारियों से रंगदारी मांगने लगे हैं. पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

रंगदारी मामले में पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

जानें क्या है पूरा मामला-

  • नगर क्षेत्र के रहने वाले सत्य प्रकाश तिवारी ने बलरामपुर नगर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी से 2,00000 लाख रूपए की रंगदारी मांगी.
  • इसके बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
  • व्यापारियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और थाना कोतवाली नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
  • शिकायत मिलते ही नगर पुलिस ने आरोपी शख्स की तलाश शुरू कर दी.
  • राजनीतिक रसूख के चलते 3 जून को दर्ज हुई एफआईआर कुछ दिनों तक गिरफ्तारी टलती रही और आरोपी इधर-उधर भागता रहा.
  • सत्य प्रकाश तिवारी के शहर छोड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने झारखंडी स्टेशन पर उसे धर दबोचा.

कुछ दिनों पहले जिले के प्रतिष्ठित मिठाई व्यापारी राम आधार गुप्ता द्वारा रंगदारी का एक मुकदमा पंजीकृत करवाया गया. इसके बाद नगर पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत करते हुए आरोपी सत्यप्रकाश तिवारी को झारखंडी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी के बयान के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
- मनोज कुमार यादव, सीओ क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details