बलरामपुर:पूरे उत्तर भारत में इस वक्त चिलचिलाती धूप और गर्मी ने आम जनमानस की परेशानियां बढ़ा दी हैं. गर्मी के कारण गांव में स्थित तालाबों और जलाशय सूख चुके हैं. लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है, सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल मिलने का संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है.
जिले की 801 ग्रामसभाओं में कुल 4 हजार 331 मजरे हैं. इनमें से तकरीबन 100 ग्राम सभाओं में पेयजल का संकट गहरा गया है. अधिकतर ग्राम सभाओं में नल ने पानी देना छोड़ दिया है. सरकारी नल पहले ही सूख चुके हैं. मरम्मत ना हो पाने के कारण यहां लोग पानी को तरसने पर मजबूर हैं. गैसड़ी ब्लाक के सिरसिहवा-बघनीसीर ग्रामसभा में पानी की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है. यहां घरों में लगे नलों ने पानी छोड़ दिया है. जल स्तर पिछले साल की तुलना में काफी नीचे गिर चुका है. इस गांव के बढ़ई टोला के एक मंदिर के पास लगे सरकारी नल पर अब भीड़ लगी रहती है.
जलस्तर का लगातार गिरता स्तर
भूगर्भ जल विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष बलरामपुर जिले का भूगर्भ जल स्तर मानसून से पहले 4.5 से 5 पॉइंट तक रिकॉर्ड किया गया है. पिछले वर्ष के आंकड़ों को देखें तो यह आंकड़ा मानसून से पहले 4.5 पॉइंट था जबकि मानसून के बाद 3 पॉइंट रिकॉर्ड किया गया था.