उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चार आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई - बलिया गुंडा एक्ट

बलिया पुलिस ने पिराकला गांव के चार लोगों को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए की है.

etv bharat
4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 9:45 PM IST

बलिया: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चार अभियुक्त हरि शंकर सिंह, यशवंत सिंह, राकेश सिंह और पिंटू सिंह के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के तहत कार्रवाई हुई है. प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को संपन्न कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई. ये आरोपी कई मामलों में फरार बताए जा रहे थे. ये लोग चुनाव संपन्न करने में बाधा बन सकते थे. इसलिए चुनाव को सही ढंग से पूर्ण कराने के लिए गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को संपन्न कराने के लिए पिराकला निवासी चार अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details