उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

UP BOARD RESULT : इस छात्रा की मांग, जिले में खुले इंजीनियरिंग कॉलेज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. इस बार भी हाईस्कूल और इंटर में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट 70.07 फीसदी रहा है तो वहीं बलिया में टॉपर छात्रा की मांग है कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए.

बलिया में टॉपर छात्रा की मांग है कि जिले में यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए.

By

Published : Apr 27, 2019, 10:49 PM IST

बलिया :शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हुए. बलिया में भी परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जिले में इस बार 61.56% हाईस्कूल के परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं इंटरमीडिएट में 53.31 फ़ीसदी बच्चे पास हुए. इंटरमीडिएट में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सपना सिंह की मांग है कि उच्च शिक्षा के लिए जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए.

शनिवार की दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही बलिया जिले के तमाम यूपी बोर्ड के कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का हुजूम पहुंचने लगा. सभी अपने परीक्षा फल को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. जिले में इस बार हाईस्कूल में 85,892 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 52876 ने सफलता प्राप्त की. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75542 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 40271 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की.

बलिया में टॉपर छात्रा की मांग है कि जिले में यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में बलिया जिले से मयंक सिंह ने 90.8 फ़ीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर सपना सिंह को 88.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए. महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर की छात्रा सपना सिंह ने कहा कि उन्होंने इंटर साइंस साइड से पास किया है, जिसके लिए प्रतिदिन 6 घंटे की पढ़ाई की. सपना सिंह की इच्छा है कि वह अब कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करें.

इतना ही नहीं सपना की मांग है कि जिले में उच्च शिक्षा की व्यवस्था को ठीक किया जाए और जनपद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग भी की. बलिया में हाईस्कूल में तरु सिंह ने 91.50 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रितु सिंह ने 91.16 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. हाईस्कूल में जनपद में दूसरे स्थान पर आने वाली ऋतु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापक और माता-पिता को दिया. रितु ने बताया कि वह आगे चलकर एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details