UP BOARD RESULT : इस छात्रा की मांग, जिले में खुले इंजीनियरिंग कॉलेज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. इस बार भी हाईस्कूल और इंटर में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट 70.07 फीसदी रहा है तो वहीं बलिया में टॉपर छात्रा की मांग है कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए.
बलिया :शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हुए. बलिया में भी परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जिले में इस बार 61.56% हाईस्कूल के परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं इंटरमीडिएट में 53.31 फ़ीसदी बच्चे पास हुए. इंटरमीडिएट में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सपना सिंह की मांग है कि उच्च शिक्षा के लिए जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए.
शनिवार की दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही बलिया जिले के तमाम यूपी बोर्ड के कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का हुजूम पहुंचने लगा. सभी अपने परीक्षा फल को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. जिले में इस बार हाईस्कूल में 85,892 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 52876 ने सफलता प्राप्त की. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75542 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 40271 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की.