अमेठी: मुसाफिरखाना कस्बा स्थित गल्ला मंडी में शुक्रवार की दोपहर सर्राफा व्यवसायी का दो पल्सर सवार युवकों ने रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
सर्राफ की दुकान में चारी. अंगूठी खरीदने के बहाने उड़ाया कैश
मुसाफिरखाना कस्बा स्थित गल्लामंडी में सुनील अग्रहरि के आवास में जगदीश विश्वकर्मा की सर्राफे की दुकान है. शुक्रवार की दोपहर बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे. उनमें से एक युवक ने सर्राफ से अंगूठी दिखाने को कहा, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर दुकान के बाहर इंतजार करता रहा. शातिर युवक ने अंगूठी खरीदकर कुछ रुपये दुकानदार को दिए. इसी दौरान दुकानदार बैग में रुपये रखने लगा वैसे ही युवक रुपये से भरे बैग छीनकर भाग निकला. इससे पहले कि शोर मचाने पर लोग इकठ्ठा होते, तब तक दोनों शातिर मौके से फरार हो चुके थे.
पीड़ित के अनुसार बैग में करीब 65 हजार रुपये रखे थे. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी होने पर सीओ संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने कहा कि इस सम्बंध में तहरीर प्राप्त हो गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.