उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: अब गाय भी खाएंगी हरी सब्जियां, जिलाधिकारी ने जारी की नई पहल - गायों के लिए जिलाधिकारी की नई पहल

अक्सर गोशालाओं में रख-रखाव को लेकर बदहाली की खबरें सुनने को मिलती हैं. इसके लिए प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसके इतर जनपद के डीएम ने गायों के लिए एक नई पहल शुरू की है.

गायों को मिलेंगी हरी सब्जियां.

By

Published : Jul 3, 2019, 12:42 PM IST

बदायूं: जनपद की गौशालाओं में गायों को अब हरी सब्जी दी जाएगी. इससे पहले गायों को केवल भूसा खिलाया जाता था. जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने यह नई पहल जारी की है. उन्होंने इसके लिए सब्जी मंडी से सब्जी और उसके पत्ते लाने का निर्देश दिए हैं.

गायों को मिलेंगी हरी सब्जियां.

नगरपालिका के ईओ को मिली जिम्मेदारी

गोशालाओं में गायों को चारा न मिलने की लापरवाही की खबरें आती रहती हैं. इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सब्जी की व्यवस्था शुरू करने की पहल की है. सब्जी मंडी में जिन सब्जियों के पत्ते फेंक दिए जाते हैं, उन्हें गायों को खिलाने के निर्देश दिए हैं. इससे मंडी में गंदगी नहीं फैलेगी और गायों को भी पौष्टिक भोजन भी मिल सकेगा. उनकी इस मुहिम में स्थानीय लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं.

गौशाला में गायों के लिए हरी सब्जी की मुहिम शुरू की गई है. इसके लिए ईओ को निर्देश दिए हैं कि रोजाना गौशाला में हरी सब्जी आनी चाहिए.
- दिनेश सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details