उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डीएम के पीछे सड़क पर दौड़ता नजर आया बदायूं जिला प्रशासन ! - बदायूं में डीएम की फुट पैट्रोलिंग

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह रविवार को शहर की सड़कों पर पैदल निकल पड़े. इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला उनके पीछे चलता नजर आया. इस दौरान एसएसपी समेत सभी विभागों के प्रमुख जिलाधिकारी के साथ थे.

सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी और एसएसपी.

By

Published : Jun 30, 2019, 12:53 PM IST

बदायूं: जिला अधिकारी और एसएसपी ने फुट पेट्रोलिंग कर शहर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे. पेट्रोलिंग के दौरान आम लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी गईं. साथ ही वाहन चालकों को हैलमेट लगाने की हिदायत दी गई. एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नागरिकों की समस्या जानने के लिए हर पंद्रह दिन में ऐसी पेट्रोलिंग की जाएगी.

सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी और एसएसपी.

सड़कों पर नजर आया जिला प्रशासन
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने पूरे अमले के साथ इंदिरा चौक से 6 सड़का तक फुट पेट्रोलिंग कर शहर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बाइक पर बिना हेलमेट और तीन सवारी पाए जाने पर सीज कर दिया गया. डीएम ने दुकानदारों एवं राहगीरों से भी वार्तालाप कर उनकी मंशा को जाना. डीएम और एसएसपी के साथ पुलिस बल, विद्युत विभाग, श्रम, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका के अधिकारी पैदल चलते नजर आए. एसएसपी ने कहा कि इस कार्य में जनता की सहभागिता भी जरूरी है. साथ ही अगर किसी को कोई दिक्कत है, तो वह फुट पेट्रोलिंग के समय उपस्थित अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा सकता है.

शासन की जो मंशा के अनुरूप यह कार्य किया जा रहा है, इसमें सारे विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. जगह-जगह जो कमियां पाई गई हैं उनके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित भी किया है. यह अभियान 15 दिन में एक बार चलेगा, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण कराया जाएगा. इस तरह की फुट पेट्रोलिंग निरंतर चलती रहेगी.
- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details