उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी MBBS की पढ़ाई - मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने किया बदायूं मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

जिले में 6 सालों से बनकर तैयार हुआ मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शरू होने वाली है. दरअसल एमसीआई से मान्यता न मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस सत्र से विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे.

बदायूँ मेडिकल कॉलेज में शुरूहोगी एमबीबीएस की पढ़ाई, एमसीआई के दी मान्यता

By

Published : May 30, 2019, 5:06 PM IST

बदायूं: जिले की जनता को बहुत बड़ी खुशखबरी की सौगात मिली है. जहां पिछले छह वर्षों से बनकर तैयार हुआ बदायूं मेडिकल कॉलेज को एमसीआई की मान्यता मिल गई है और अब यहां जल्द ही इसी सत्र से एमबीबीएस के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं अभी तक एमसीआई से मान्यता न मिलने से मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं पा रहा था. जिससे जिले के आस-पास के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने बाहर के शहरों का रुख करना पड़ता था.

प्राचार्य ने दी मेडिकल कॉलेज शुरू होने की जानकारी.

जल्द शुरू होगी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई

  • सपा सरकार में बदायूं के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट रहे मेडिकल कॉलेज को आखिकार छह साल बाद एमसीआई की मान्यता प्राप्त हो गई है.
  • वहीं एक जून को एमसीआई से प्रमाण पत्र मिल जाएगा.
  • यहां अब जल्द मेडिकल की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी.
  • मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जिले को विकास का नया आयाम मिलेगा.
  • सपा सरकार में धर्मेंद्र यादव ने बदायूं में मेडिकल कॉलेज की पहल की थी.
  • जिसके बाद 2013 में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने इसका शिलान्यास किया था.
  • 2015 में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर केवल ओपीडी शुरू करा दी गई थी.
  • वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरपी सिंह ने कहा कि यह बदायूं की जनता के लिए बहुत खुशी की बात है और हमने इसके लिए बहुत मेहनत की थी.
  • प्राचार्य का कहना है कि इस साल अगस्त तक यहां एमबीबीएस की क्लासेज शुरू हो जाएंगी, जो मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details