शाहजहांपुर : जिले में एक लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठा है. दरअसल, एक लंगूर तिलहर थाने में घुस गया था और दारोगा की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इतना ही नहीं वह कुर्सी पर करीब डेढ़ घंटे बैठा रहा और रौब झाड़ता रहा. वहीं इस दबंग लंगूर के सामने पुलिसकर्मी भी नतमस्तक नजर आए. पुलिसकर्मी उसे भगाने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन वह वहां से नहीं डिगा.
शाहजहांपुर : लंगूर बना दारोगा, पुलिसकर्मियों ने की आवभगत
जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लंगूर दारोगा की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि लंगूर कुर्सी पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा.
कुर्सी पर बैठा लंगूर.
जिले के तिलहर थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लंगूर दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठ गया. पहले तो उसे देखकर पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए, लेकिन फिर माहौल सहज हो गया. पुलिसकर्मियों की लाख कोशिशों के बाद भी जब लंगूर नहीं भागा तो फिर पुलिसकर्मियों ने उसकी आवभगत शुरू कर दी. किसी पुलिसकर्मी ने लंगूर को कोल्ड ड्रिंक पिलाई तो किसी ने केला और अन्य चीजें खिलाईं. इसके बाद लंगूर वहां से चलता बना.