उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

AHPI अवार्ड से सम्मानित हुआ उत्तर भारत का यह पहला अस्पताल - लाईफ लाइन अस्पताल

आजमगढ़ जिले के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को AHPI अवार्ड से सम्मानित किया गया. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के हाथों से यह अवार्ड दिया गया.

लाइफ लाइन हॉस्पिटल को मिला AHPI अवार्ड.

By

Published : Feb 24, 2019, 12:10 PM IST

आजमगढ़ :जिले के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को AHPI अवार्ड से सम्मानित किया गया. AHPI अवार्ड यानी एसोसिएशन ऑफ हेल्थकारे प्रोविडर इंडिया, भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता के मानक का निर्धारण एवं अध्ययन के साथ साथ विभिन्न वर्गों में हर साल दिया जाता है. वहीं डॉ अनूप सिंह यादव ने कहा कि उत्तर भारत में पहली बार किसी अस्पताल को यह अवार्ड मिला है.

लाइफ लाइन हॉस्पिटल को मिला AHPI अवार्ड.

AHPI अवार्ड यानी एसोसिएशन ऑफ हेल्थकारे प्रोविडर इंडिया भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता के मानक का निर्धारण एवं अध्ययन के आधार पर दिया जाता है. साथ ही विभिन्न वर्गों में हर साल पुरस्कार भारत को चार जोन में बांट कर देते हैं. इसमें ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ जोन बनाए गए.

इस साल पेशेंट फ्रेंडली केटेगरी यानी रोगी के अनुकूल का पुरस्कार नार्थ इंडिया में आजमगढ़ के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह राज्य मंत्री भारत सरकार के हाथों से दिया गया.इस अवार्ड से पूर्वांचल में बढ़ते स्वास्थ्य सुविधाओं का पता पूरे देश को लगने के साथ यह का सम्मान भी बढ़ता है.

अस्पताल के डॉ अनूप सिंह यादव ने कहा कि उत्तर भारत में पहली बार किसी अस्पताल को यह अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि इस अवार्ड की प्रक्रिया काफी लंबी थी. जिसमें ऑनलाइन फॉर्म के साथ एक पीपीटी बनाकर भेजनी थी. जिसमें मरीजों के साथ व्यवहार उनकी देखरेख की जानकारी देनी थी, वहीं इस अवार्ड के लिए कुल 15 हजार अस्पतालों ने फॉर्म भरा था, जिसमें की उत्तर भारत की इस अस्पताल को मरीजों के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details