उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्राथमिक स्कूलों की गुणवत्ता में आजमगढ़ अव्वल - इच्छा एप से स्कूलों की मॉनिटरिंग में आजमगढ़ अव्वल

आजमगढ़ जनपद में इच्छा एप के माध्यम से जिन प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में कमी रह जा रही है उसे सुधारने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत आजमगढ़ जनपद को अप्रैल माह में पहला स्थान हासिल हुआ है.

इच्छा एप से स्कूलों की मॉनिटरिंग में आजमगढ़ अव्वल

By

Published : May 27, 2019, 9:49 PM IST

आजमगढ़ :प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में इच्छा एप के माध्यम से स्कूलों की मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है. इसके तहत आजमगढ़ जनपद को अप्रैल माह में पहला स्थान हासिल हुआ है.

इच्छा एप से स्कूलों की मॉनिटरिंग में आजमगढ़ अव्वल

ईटीवी भारत से बातचीत में आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि

  • प्राथमिक विद्यालयों में इच्छा एप के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में लगे हुए हैं.
  • जिन प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में कमी रह जा रही है, उन्हें इच्छा एप के माध्यम से सुधारा जा रहा है.
  • हमारी पूरी कोशिश होगी कि आगे आने वाले दिनों में भी हम पहले स्थान पर बरकरार रहे.
  • प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा को देखकर राज्य सरकार लगातार प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रयोग कर रही है.
  • इसी प्रयोग के तहत इच्छा एप लागू किया गया है.
  • इसके माध्यम से जनपद के जिन प्राइमरी स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हें शिक्षा विभाग सुधार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details