उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PM मोदी की किसान सम्मान योजना पर बरसे आजम खान, बोले- कहां है बीस लाख

By

Published : Feb 25, 2019, 12:11 AM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान योजना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीस लाख देने का किया था वादा, दिए दो हजार.

आजम खान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर दी प्रतिक्रिया

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गई किसान सम्मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने बीस लाख रुपयेहर भारतीय को देने का वादा किया था, लेकिन दो हजार रुपये दिये जा रहे हैं.

आजम खान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान को लेकर चल रहे संबंधों पर आजम खान ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता अभी भी बातचीत से मसला हल करने की बात कह रहे हैं. तो ऐसे में भाजपा को यह साफ करना चाहिए कि उनकी पॉलिसी क्या है. भारत सरकार को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि पाकिस्तान के लिए उनकी क्या पॉलिसी है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्यवसायिक गतिविधियों में आई रुकावट और भारतीय किसानों के टमाटर और सब्जियां पाकिस्तान निर्यात करने से रोक दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खान ने कहा कि जब किसान भाइयों का टमाटर रोका जा रहा है तो क्या अडानीजी को पाकिस्तान भेजे जाने वाली बिजली नहीं रोक देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details