उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान सपा के उम्मीदवार घोषित - Constituency

रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान सपा के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आज हुई आजम खान के नाम की घोषणा होने के बाद रामपुर की जनता में खुशी की लहर दिखाई दी. हाल ही में आजम खान ने चुनाव का बहिष्कार किया था. लेकिन अब आजम खान चुनाव लड़ेंगे.

आज़म खान

By

Published : Mar 25, 2019, 4:09 AM IST

रामपुर:रामपुरलोकसभा सीट से आजम खान सपा के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आजम के नाम की घोषणा होने के बाद रामपुर की जनता में खुशी की लहर दिखाई दी. हाल ही में आजम खान ने चुनाव का बहिष्कार किया था. लेकिन अब वह चुनाव लड़ेंगे. इसकी सूचना आजम खान के बेटे ने प्रेस वार्ता कर दी.

रामपुर से आज़म खान सपा के उम्मीदवार


रामपुर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार द्वारा की जा रही कार्यवाहियों से सपा में काफी आक्रोश था. आजम खान डीएम की कार्यवाही से खुश नहीं थे. इसलिए पूरी पार्टी और आजम खान ने चुनाव का बहिष्कार किया था. कहा था जब तक जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तब तक निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है. लिहाजा इन अधिकारियों को हटाया जाये. आज सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के नाम की घोषणा की गई है. इस घोषणा से रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिली.


इस बात की घोषणा आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा आज अखिलेश यादव जी और आजमखान के नाम की घोषणा की गई है. अखिलेश यादव जी ने पूरी पार्टी से अपील की है कि इन ज्यादतियों से डरना नहीं है. बल्कि इनका डटकर मुकाबला करना है. चुनाव का बहिष्कार करके ये जंग नहीं जीती जा सकती. अगर हमें साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला करना है तो हमें जनता के सामने चुनाव मैदान ने जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details