रामपुर : सपा प्रत्याशी आजम खां ने रविवार को पान दरीबा के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. वहीं इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
रामपुर : जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर बरसे आजम खां - आजम खां
रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आजम खां ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि अभी हाल में ही विवादित बयान देने के चलते चुनाव आयोग ने आजम खां पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था.
आजम खां ने कहा मेरे हिन्दू भाइयों हिंदुस्तान बड़ी बर्बादी के किनारे पर खड़ा है. याद करो हेमन्त करकरे की कुर्बानी को, उसकी शहादत को गाली देने वाले अगर हिंदुस्तान की पार्लिमेंट ने बैठेंगे तो हिन्दुस्तान आग का गोला बन जाएगा, वह अमन वाला हिन्दुस्तान नहीं रहा जाएगा.
वहीं पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आजम खां ने कहा कि राफेल का सौदा और उसकी बेईमानी की छीटें प्रधानमंत्री पर हो तो इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह बात पूरा हिंदुस्तान जनता है राफेल में दलाली हुई है.