लखनऊ: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के कारण जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उनके लिये अब अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में एक बार फिर आयुष्मान की सुविधा से दूर रहने वाले लोगों के लिये आयुष्मान कार्ड बनाने का फैसला किया है. इससे लोग भविष्य में आयुष्मान कार्ड की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना इलाज करा पाएंगे.
लखनऊ: कैंप लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
राजधानी लखनऊ में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे. दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपना कार्ड इन कैंपों में जाकर बनवा सकते हैं. ये कैंप सभी सीएचसी और पीएचसी पर लगाए जाएंगे.
आयुष्मान कार्ड
सभी सीएचसी और पीएचसी से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं पा रहे लोग गुरुवार से राजधानी के सभी सीएचसी और पीएचसी पर अब आयुष्मान कार्ड बनवा पाएंगे. एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार से सभी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये विशेष कैम्प लगाने के लिए कहा गया है. इसके पीछे का मकसद यह कि जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, वे अपना कार्ड बनवाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकें.