अयोध्या: रामनगरी में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथी का सहारा लिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोविड-19 संक्रमितों को च्यवनप्राश उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही काढ़ा और गिलोय के जूस की भी व्यवस्था की जा रही है.
अयोध्या में डीएम ने कोरोना संक्रमितों को बांटे च्यवनप्राश
केंद्र सरकार की आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार शुक्रवार को अयोध्या जिले में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों को च्यवनप्राश उपलब्ध कराया गया. दरअसल ऐसा माना जाता है कि आयुर्वेद के उत्पाद लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी जारी
प्रवासी श्रमिकों के गृह जनपद पहुंचने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के 88 मामले सक्रिय हैं. वहीं 5 संक्रमित डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार अब जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथी का सहारा ले रहा है. इसी के तहत जिले में आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमितों को आधा-आधा किलो च्यवनप्राश और विटामिन सी की गोलियां वितरित की गई.
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि संक्रमितों को गिलोय का जूस उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था केंद्र सरकार की आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के तहत की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि आयुर्वेद के उत्पाद लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं. इसके साथ अब मरीजों को गिलोय के जूस भी उपलब्ध कराए जाएंगे.