उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'मॉडल आफ द ईयर' अवितेश चौधरी ने ईटीवी भारत से साझा की दिल की बात - mrs. universe 2020

'मॉडल ऑफ द ईयर 2019' का खिताब अपने नाम करने वाली अवितेश चौधरी ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से ईटीवी भारत से साझां किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मॉडल ऑफ द ईयर' 2019 का खिताब जीतने के बाद अब वह अगले साल होने वाले विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स की तैयारी में जुटी हैं.

अवितेश चौधरी

By

Published : Jun 6, 2019, 1:35 PM IST

बुलंदशहर: हाल ही में 'मॉडल आफ द ईयर' का खिताब अपने नाम करने वाली अवितेश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल है.

ईटीवी से अवितेश चौधरी ने की खास बातचीत.


अवितेश चौधरी ने कही ये बातें-

  • 'विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स' प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी अवितेश.
  • पति के मौत के बाद माता-पिता ने कुछ अलग करने का जगाया जज्बा.
  • पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से आ रहे हैं लगातार कई ऑफर.
  • बालाजी टेलीफिल्म्स से भी मिल चुका है ऑफर.
  • माया नगरी के कुछ लोग भी इन दिनों सम्पर्क में हैं.
  • अगले साल पेरिस में होने वाली 'मिसेज यूनिवर्स 2020' पर है पूरा फोकस.
  • डॉक्टर रहते हुए देश की मानुषी छिल्लर बुलंदियां छू सकती हैं, तो फिर में एक प्रोफेसर होकर आखिर मैं क्यों नहीं कर सकती.

अवितेश कुछ वक्त पहले मिसेज हरियाणा का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखा था. 'मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018' प्रतियोगिता में वह सेकेंड रनर अप रही. इसके बाद उन्होंने 'मिसेज इंडिया यूनिवर्स' में पार्टिसिपेट किया, जहां अवितेश ने मिसेज हरियाणा इंडिया यूनिवर्स 2019 का अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details