उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सड़कों पर फर्राटा भर रही मौत की सवारी, नियमों की नहीं है परवाह - up news

जिले में ऑटो और टेम्पो चालक बिना किसी खौफ के क्षमता से अधिक सवारियों को गाड़ी में बैठा रहे है. जिससे सवारियों के सिर पर हर वक्त मौत का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.

सड़कों पर दौड़ रही है मौत की सवारी.

By

Published : Feb 23, 2019, 3:04 PM IST

बदायूं:शहर में इन दिनों ऑटो और टेम्पो चालकों की खूब मनमानी देखने को मिल रही है. जहां टेम्पो चालक प्रशासन और आरटीओ को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से सवारियों को गाड़ी में बैठा रहे हैं. यही नहीं जल्दी पहुंचने की होड़ में यात्री भी अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

सड़कों पर दौड़ रही है मौत की सवारी.

वैसे तो टेम्पो चालकों को एक टेम्पों में 7 यात्रियों को बैठने की परमिट होती है. लेकिन यहां तो सब उसके उलट है. ऑटो और टेम्पों चालक बिना किसी परवाह के यात्रियों की जान जोखीम में डाल रहे हैं. जहां टेम्पों चालक टेम्पों में सात के बजाय 15 लोगों को ठूस ठूसकर भर रहे हैं.

हैरानी तो इस बात की है कि ये सब नजारा पुलिस वालों के आंखों के सामने होता है. लेकिन इन पर कोई करवाई नहीं होती है. वहीं जिला प्रशासन और आरटीओ भी इस खतरनाक खेल को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details