उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर: अवैध संबंधों में ऑटो चालक प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑटो चालक प्रेमी ने अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका को ईंट-पत्थर से कुचलकर लहूलुहान कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बर्रा थाना कानपुर.
बर्रा थाना कानपुर.

By

Published : Oct 7, 2020, 6:31 AM IST

कानपुर:जनपद के बर्रा क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मामला बर्रा के जरौली फेस 1 का है, जहां ऑटो चालक प्रेमी ने अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका को ईंट-पत्थर से कुचलकर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मासूम बच्ची ने आसपास के लोगों को अपनी मां के जख्मी होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बाद महिला को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


जिले के बर्रा के जरौली फेस-1 निवासी मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि मृतका प्रियंका बाजपेई (35) हमीरपुर की रहने वाली थी. 2005 में उसके शादी साथ हुई थी. 2017 में वह बच्चे की दवा लेने के लिए अस्पताल ऑटो से जाती थी. उसी समय ऑटो चालक देवेन्द्र यादव उर्फ लोहा सिंह से उसके अवैध संबंध हो गए. इसके बाद उससे (मनोज) और प्रियंका में अक्सर विवाद होता रहता था. इस वजह से पति मनोज ने अपना घर छोड़ दिया. हालांकि, मनोज बच्चे अमर (14), विजय (12), प्रतीक (5) और बेटी आशा (2) से मिलने अक्सर घर आता था. मृतका का पति मनोज चायपत्ती बेचकर अपना गुजारा करता है. मनोज ने बताया कि मृतका के चाल-चलन अच्छे न होने के कारण उसके क्षेत्र के कई दबंग किस्म के लोगों से अवैध संबंध थे. इसके दम पर वह अक्सर दबंगों से उसे पिटवाती थी. लोगों ने पूछताछ में बताया कि लोहा सिंह अक्सर दोपहर में प्रियंका के घर आता था और समय बिताकर चला जाता था. माहौल खराब होने के डर से पड़ोसियों ने कई बार मकान मालिक विमलेश पाण्डेय से मकान खाली कराने को कहा, लेकिन उन्होंने भी कभी ध्यान नहीं दिया.

मंगलवार दोपहर भी लोहा सिंह मृतका से मिलने आया था. इसके बाद उनके बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद में आरोपी लोहा सिंह ने प्रियंका के सिर पर ईंट से कई वार करके उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पूरे प्रकरण में एसपी (दक्षिण) दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details