कन्नौजःमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली देते हुए जिले के एक चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल हो गया. इस ऑडियो को लेकर मंत्री के समर्थकों और बौद्ध समुदाय के लोगों में खासा आक्रोश है. वायरल ऑडिया मामले में भाजपा नेता एवं ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की.
सेवायोजन मंत्री का नाम लेते हुए दीं गालियां
घटनाक्रम के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनैदपुर गांव निवासी अजय कुशवाहा का आरोप है कि वह बौद्ध समुदाय में जागरूकता लाने का काम करते हैं, जिस कारण गांव के ही उच्च जाति के लोग उन्हें परेशान करते रहते हैं. अजय का आरोप है कि 11 जून को गांव के ही लोगों ने पुलिस बुलवा कर उसके घर में तोड़-फोड़ कराई. साथ ही महापुरुषों के पोस्टर और किताबें फाड़ दीं.
उत्पीड़न को लेकर जब पीड़ित अजय ने अपने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष को फोन पर इस मामले से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल मझपुर्वा चौकी इंचार्ज से फोन पर बात करनी चाही. फोन पर बातचीत शुरू होते ही फोन होल्ड हो गया, जिससे चौकी इंचार्ज ने समझा कि फोन कट गया और वह अपने साथ वाले लोगों से आपस में बातचीत करने लगे, जिसमें उन्होंने प्रदेश शासन के सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेते हुए गालियां दीं. इन गालियों को संगठन नेता ने अपने फोन में रिकार्ड कर लिया और फिर ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने की मांग की. मामले को लेकर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो मामले में सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति को जांच सौंपी गई है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.