उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: एटीएम में चोरी करने घुसे चोरों को नहीं मिला कैश, गैस कटर से काटा बॉक्स

बदायूं में सोमवार को केनरा बैंक एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया. देर रात चोरों ने बैंक का एटीएम काटने का भी प्रयास किया, लेकिन चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए.

केनरा बैंक

By

Published : Mar 4, 2019, 6:47 PM IST

बदायूं: केनरा बैंक की शाखा के बाहर लगे एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने का भी प्रयास किया. अभी पिछले दिनों ही इसी प्रकार की एक अन्य वारदात में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी चोरों ने नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था.

केनरा बैंक एटीएम में चोरी करने का प्रयास.

पूरा मामला थाना सिविल लाइन इलाके के दातागंज चुंगी के पास का है. यहां केनरा बैंक की शाखा के बाहर एटीएम लगा हुआ है. सोमवार को शिवरात्रि होने के कारण बैंक की छुट्टी है. देर रात चोरों ने बैंक का एटीएम काटने का प्रयास किया, लेकिन चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए.

फिलहाल पुलिस ने बरेली से बैंक के मैनेजर को बुलाकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. विगत कुछ दिनों पहले ही नवादा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी चोरों ने गैस कटर की सहायता से तिजोरी काटने का प्रयास किया था, लेकिन तिजोरी में कैश न होने के कारण बड़ी घटना होने से बच गई थी.

एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बीती रात में चोरों ने एटीएम काटने का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि गैस कटर के माध्यम से एटीएम काटने की असफल कोशिश की गई है. पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details