आगरा:दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के एमडी की फेक फेसबुक आईडी बनाकर शातिर साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया. फेक फेसबुक प्रोफाइल से शातिर ठग ने एमडी के परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी.जिन लोगों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की,उनके साथ साइबर ने मैसेंजर से चैटिंग शुरू कर दी और बातचीत में ही रुपए की डिमांड की. एक परिचित को शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी डीवीवीएनएल एमडी को दी. इसके बाद एमडी ने सिकंदरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
डीवीवीएनएल के एमडी सुधीर कुमार वर्मा का कहना है कि किसी ने उनका फोटो लगाकर फेक फेसबुक अकाउंट बनाया. 2 दिन पहले फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को शातिर ठग ने दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. कुछ परिचितों ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके कुछ देर बाद ही शातिर ने मैसेंजर से उनसे चैटिंग शुरू कर दी.