उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 4 सिपाही घायल - attack on police in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 11 नामजद व बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 Attack on policemen.
पुलिसकर्मियों पर हमला.

By

Published : Jun 4, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:24 PM IST

फर्रुखाबादः जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने गए चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावर मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले. मामले में 11 नामजद व बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लाठियों से पुलिसकर्मियों पर हमला
जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के पास मंगलवार देर रात पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली थी. अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल चार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. चौकी इंचार्ज ने जेसीबी चालक को रोका तो आरोपियों ने भागकर गांव से अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद लाठियों से सभी ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.

मामले की सूचना मिलते ही आसपास के थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने भी ग्रामीणों के घर में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ की. ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस बल ने गाली गलौज करते हुए उनके घर का सामान तोड़ दिया.

11 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ केस
हमले में अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल, सिपाही अंकित कुमार, कृष्ण कुमार व अजय कुमार घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने ग्राम रसूलपुर निवासी हमलावर बदन सिंह और सुमित को हिरासत में लिया है. साथ ही एक मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर ली है. मामले में पुलिस ने 11 नामजद व 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर कोई भी उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details