फर्रुखाबादः जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने गए चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावर मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले. मामले में 11 नामजद व बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
लाठियों से पुलिसकर्मियों पर हमला
जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के पास मंगलवार देर रात पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली थी. अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल चार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. चौकी इंचार्ज ने जेसीबी चालक को रोका तो आरोपियों ने भागकर गांव से अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद लाठियों से सभी ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.