उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: बिजली की चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला - बिजली विभाग की टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग और वि​जिलेंस की टीम पर बिजली चोरी कर रहे एक परिवार ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस और बिजली विभाग की टीम.
पुलिस और बिजली विभाग की टीम.

By

Published : Oct 8, 2020, 7:35 PM IST

मेरठ: बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग और वि​जिलेंस की टीम पर गुरुवार को एक परिवार ने हमला कर दिया. इस दौरान एक संविदा कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि संविदा कर्मचारी को घर के अंदर बंद कर दिया और उसकी पिटाई की गई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के ​लिए तहरीर दी गई है.

पढ़ें पूरा मामला
मामला गोला कुआं क्षेत्र का है, जहां गुरुवार दोपहर में लिसाड़ी गेट बिजली घर के एसडीओ और विजिलेंस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति पर बिजली का करीब 2 लाख रूपये का बिल बकाया था. बकाया जमा न होने पर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम अपनी कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान संविदा कर्मचारी की नजर पड़ोस के शाहिद के मकान में गई, जहां तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. जिस पर संविदा कर्मचारी इंतजार छत पर चढ़कर केबल काटने लगा. आरोप है कि इसी दौरान शाहिद और उसके परिवार के लोगों ने घर का गेट बंद कर लिया और इंतजार के साथ मारपीट शुरू कर दी.

शोर शराबा सुनकर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम इंतजार को बचाने के लिए आगे आई तो उस पर भी पथराव कर दिया गया. किसी तरह मौके पर मौजूद दारोगा ने स्थिति को संभाला. बाद में संविदा कर्मचारी को साथ लेकर टीम थाना कोतवाली पहुंची. जहां एसडीओ एके सिंघल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी.

इस बारे में कोतवाली प्रभारी देवेश शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details