मेरठ: बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम पर गुरुवार को एक परिवार ने हमला कर दिया. इस दौरान एक संविदा कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि संविदा कर्मचारी को घर के अंदर बंद कर दिया और उसकी पिटाई की गई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला गोला कुआं क्षेत्र का है, जहां गुरुवार दोपहर में लिसाड़ी गेट बिजली घर के एसडीओ और विजिलेंस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति पर बिजली का करीब 2 लाख रूपये का बिल बकाया था. बकाया जमा न होने पर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम अपनी कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान संविदा कर्मचारी की नजर पड़ोस के शाहिद के मकान में गई, जहां तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. जिस पर संविदा कर्मचारी इंतजार छत पर चढ़कर केबल काटने लगा. आरोप है कि इसी दौरान शाहिद और उसके परिवार के लोगों ने घर का गेट बंद कर लिया और इंतजार के साथ मारपीट शुरू कर दी.