लखनऊ:बीते दिनों एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से जाली नोटों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त रजिकुल शेख, नसीर अली व जफीर आलम को गिरफ्तार किया था. आरोपी नसीर अली और जफर आलम के पास से 2.90 लाख के नकली नोट बरामद किए गये थे. एसटीएफ द्वारा की गई इस गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.
एटीएस की टीम करेगी पूछताछ
जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लगातार नकली नोटों की सप्लाई हो रही है, इसके पीछे एटीएस अब आतंकवादी संगठन के एजेंट की तलाश कर रही है. आरोपियों से पूछताछ के लिए एटीएस को कोर्ट से रिमांड मिली है. अब एटीएस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.