उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: जाली नोटों की तस्करी मामले में एटीएस तलाश रही आतंकवादी कनेक्शन - नकली नोटों के कारोबार में आतंकी संगठन

यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों जाली नोटों का कारोबार करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे. वहीं एटीएस अब इस मामले में आतंकवादी संगठन के एजेंट की तलाश कर रही है.

नकली नोटों के कारोबार की एटीएस जांच करेगी
नकली नोटों के कारोबार की एटीएस जांच करेगी

By

Published : Jul 2, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ:बीते दिनों एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से जाली नोटों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त रजिकुल शेख, नसीर अली व जफीर आलम को गिरफ्तार किया था. आरोपी नसीर अली और जफर आलम के पास से 2.90 लाख के नकली नोट बरामद किए गये थे. एसटीएफ द्वारा की गई इस गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

एटीएस की टीम करेगी पूछताछ

जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लगातार नकली नोटों की सप्लाई हो रही है, इसके पीछे एटीएस अब आतंकवादी संगठन के एजेंट की तलाश कर रही है. आरोपियों से पूछताछ के लिए एटीएस को कोर्ट से रिमांड मिली है. अब एटीएस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

नोटों की सप्लाई करने पहुंचे थे लखनऊ

गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की पूछताछ में नोटों की सप्लाई लेने वाले रजिकुल शेख ने बताया था कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई थी कि बॉर्डर के उस पार से नकली नोटों के बंडल भारत में फेंक दिए जाते हैं और यहां से असली नोटों को बॉर्डर पार.

आरोपी के इस बयान के बाद अब एटीएस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुरादाबाद के रहने वाले आरोपी नसीर अली और जफीर आलम रजिकुल 2.90 लाख रुपये के फर्जी नोट सप्लाई करने लखनऊ पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details