हरदोई: शहर स्थित आवास विकास कॉलोनी में बदहाल पड़े पार्क का निर्माण कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. अभी तक इस पार्क को लोगों ने कूड़ाघर में तब्दील कर दिया था. अब वहां भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को स्थापित कर एक पार्क बनाया जाएगा, जिससे कॉलोनी की रंगत बरकरार रहे. इस पार्क के निर्माण के लिए तकरीबन 80 लाख रुपये का बजट आवंटित किया जा चुका है.
शहर के आवास विकास में कई वर्षों पहले एक जमीन को पार्क के लिए चिह्नित किया गया था और उस पर कॉलोनी के लोगों के लिए पार्क बनाया जाना था, ताकि चार कॉलोनियों के लोग इसका लाभ उठा सकें, लेकिन अभी तक इस पार्क का निर्माण नहीं हो सका था. बहरहाल अब इसका संज्ञान लेते हुए निर्माण की राशि आवंटित की गई है. जिला प्रशासन और नगर पालिका के अथक प्रयासों से चिह्नित पड़ी जमीन पर पार्क बनाने का कार्य शुरू किया जा सकता है.
हरदोई: आवास विकास कॉलोनी में बनेगा 'अटल पार्क'
यूपी के हरदोई स्थित आवास विकास कॉलोनी में अटल पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शासन से 80 लाख रुपये का आवंटन कर दिया गया है. पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
आवास विकास कॉलोनी में बनेगा अटल पार्क.
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रविशंकर शुक्ला ने बताया कि 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क को भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. बच्चों के लिए यहां तरह-तरह के झूले इत्यादि भी देखने को मिलेंगे और लोगों के टहलने के लिए एक ट्रैक का भी निर्माण होगा.