शाहजहांपुर: गांधी-फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर-गुट वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर चले गये हैं. प्रोफेसर-गुट ने वेतन काटने का आरोप लगाकर कक्षाओं का बहिष्कार भी किया. इनका कहना है कि इन्हें समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए.
शाहजहांपुर: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एसोसिएट प्रोफेसर गुट धरने पर - हड़ताल पर एसोसिएट प्रोफेसर
गांधी-फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर-गुट समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर धरने पर चले गये हैं.
जिले के गांधी-फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के एसोसिएट-प्रोफेसर अध्यापन कार्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन किया. एसोसिएट प्रोफेसरों का कहना है कि उनको काम के हिसाब से वेतन नहीं मिलता. इनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. ऐसे में उनका गुजार-बसर मुश्किल है इस मसले पर सुनवायी होनी चाहिये.
बता दें कि कॉलेज में परीक्षाओं का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है. इसको लेकर कॉलेज का प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे समय एसोसिएट प्रोफेसरों के सुनियोजित धरने से कॉलेज प्रशासन सकते में है. कॉलेज की सालाना परीक्षाओं को देखते हुये कॉलेज-प्रशासन मान-मनौव्वल में जुट गया है.