कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मकान के विवाद के चलते परिवार के ही लोगों और उनके साथियों ने महिला के साथ लात-घूंसों और डंडों से जमकर मारपीट की है. वहीं यह पूरा माजरा पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
- सुमन तिवारी और अनूपा शुक्ला आपस में ननद-भाभी हैं.
- दोनों के बीच एक मकान को लेकर विवाद चल रहा था.
- बताया जा रहा है कि पुलिस पहले भी मामले को लेकर समझौता करा चुकी है.
- बुधवार को अनूपा ने कुछ लोगों के साथ सुमन के घर पर पहुंचकर उस पर हमला कर दिया.
- अनूपा और उसके साथ आए लोगों ने सुमन को लात-घूंसों और डंडों से पीटा.