कासगंज: जनपद में एक आशा कार्यकर्ता के गायब होने का मामला सामने आया है. अपने घर से अस्पताल के लिए निकली आशा कार्यकर्ता अस्पताल ही नहीं पहुंची. आशा कार्यकर्ता के पति ने पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढकर लाने की गुहार लगाई है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं.
दिन-दहाडे़ आशा कार्यकर्ता का अपहरण:
- कासगंज की पटियाली के ग्राम नगला परसादी की रहने वाली शारदा आशा कार्यकर्ता हैं.
- सुबह वह अस्पताल में ड्यूटी के लिए अपने घर से निकली थीं.
- अस्पताल में डॉक्टर ने बताया वह अस्पताल नहीं पहुंची. कई जगह ढूंढने की कोशिश की पर कहीं पता नहीं चला. थक हारकर पुलिस को सूचना दी है.