उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: बच्चों और अभिभावकों ने कैंडल जलाकर पीएम से फीस माफी की लगाई गुहार - कैंडल जला कर फीस माफी की अपील

लॉकडाउन के दौरान भी शिक्षण संस्थान लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसे में सहारनपुर जिले में बच्चों और अभिभावकों ने पीएम मोदी से फीस माफी की गुहार लगाई है.

Fee waiver.
स्कूल में फीस माफी के लिए लगाई गुहार.

By

Published : May 28, 2020, 10:03 PM IST

सहारनपुर: लॉकडाउन के दौरान भी कई स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे है. ऐसे में गुरुवार को बच्चों और अभिभावकों ने घरों में ही मोमबत्ती जलाकर प्रधानमंत्री से स्कूलों की फीस माफ कराने की मांग की.

पीएम से फीस माफी की गुहार
लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालक लगातार अभिभावकों को कॉल और मैसेज कर फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं. जिसको लेकर पहले तो बच्चों ने हकीकत नगर धरनास्थल पर हाथों में बैनर लेकर पीएम मोदी से फीस माफी को लेकर गुहार लगाई थी. वहीं अब बच्चों और उनके अभिभावकों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर हाथों में कैंडल जलाकर पीएम मोदी से फीस माफी को लेकर गुहार लगाई है.

अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनके पास खाने को राशन तक नहीं है. ऐसे में वह बच्चों की फीस कहां से दें. इसलिए उन्होंने कैंडल जलाकर पीएम मोदी से बच्चों की फीस माफी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details