बहराइच : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले का माहौल बदल गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बहराइच और कैसरगंज का चुनाव पांचवें चरण में होगा, जिसका नामांकन 18 अप्रैल तक होगा. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को कराई जाएगी. उन्होंने मतदाताओं से और राजनीतिक दलों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है.
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही जिले में जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगी राजनीतिक दलों की होल्डिंग्स को उतारना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बहराइच कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में चुनाव होगा. 6 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रत्याशियों का नामांकन 8 अप्रैल तक होगा, नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को कराई जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल होगी.