उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर: एंटी रोमियो टीम के साथ सड़क पर उतरीं महिला सीओ, शहर में चलाया आत्मरक्षा अभियान - रामपुर पुलिस

जिले की एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ सीओ सलौनी अग्रवाल ने सड़कों पर उतरकर महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया. वहीं सीओ ने महिलाओं को डायल 100 हेल्पलाइन और हेल्पलाइन 1091 की भी उपयोगिता बताई.

रामपुर में एन्टी रोमियो की टीम जागी, सड़क पर उतरी

By

Published : Jun 26, 2019, 7:55 PM IST

रामपुर: जिले में बुधवार को एंटी रोमियो स्क्वाड ने सड़कों पर उतरकर महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया. वहीं एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ सीओ सलौनी अग्रवाल ने भी मोर्चा संभाला और सड़क पर युवतियों को मनचलों से निबटने के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीओ ने युवतियों को डायल 100 पर भी कॉल करने के लिए जागरूक किया.

सीओ ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

एंटी रोमियो स्क्वाड ने महिलाओं को किया जागरूक:

  • कोतवाली सिविल लाइंस के एलआईसी चौराहे पर बुधवार सुबह से ही एंटी रोमियो टीम ने मोर्चा संभाला.
  • एंटी रोमियो स्क्वाड में 15 से 20 सिपाही और खुद सीओ सलौनी अग्रवाल मौजूद रहीं.
  • सड़क पर गुजरती युवतियों को सीओ ने जागरूक किया और किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा.

हमारी एंटी रोमियो की पूरी टीम महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने के लिए खड़ी हुई है और जो युवतियां कोचिंग , मॉल या बाजार जा रही है उनको जागरूक कर रही हैं और अगर वो किसी भी परिस्थिति में असुरक्षित महसूस करती हैं तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दे और 1091 पर भी इसकी सूचना दें और ये अभियान पूरे जनपद में चल रहा है और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.
-सलौनी अग्रवाल, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details