उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: एंटी पावर थेफ्ट टीम ने छह बिजली चोरों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एंटी पावर थेफ्ट टीम ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी करने के आरोप में 6 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. वहीं छापेमारी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा.

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी

By

Published : Nov 11, 2020, 8:10 PM IST

कन्नौज: जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉर्पोरेशन विभाग की एंटी पावर थेफ्ट टीम ने जिले में छापामार अभियान चलाया. इस दौरान टीम को छह उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले. टीम ने सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ सौरिख थाना में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप
सभी उपभोक्तओं का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था. बिना बिल जमा किए ही बिजली इस्तेमाल करते मिले थे. टीम की छापेमारी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

जानें पूरा मामला
सर्दी की दस्तक के साथ ही जिले में बिजली चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. पावर कॉरपोरेशन विभाग जिले में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सौरिख के अवर अभियंता सुनील कुमार व प्रवर्तन दल कन्नौज के प्रभारी निरीक्षक शिवकांत शुक्ला, अवर अभियंता मोहित कुशवाहा, मुख्य आरक्षी कौशल किशोर, अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार, सुरेश राम ने रसूलपुर व जरिहापुर गांव में छापामार अभियान चलाया. टीम ने रसूलपुर गांव में सूरज सिंह पुत्र माधव सिंह, दरबारी लाल पुत्र मुन्नालाल को बिजली चोरी करते पकड़ा. इसके अलावा जरिहापुर में आसाराम पुत्र कामता प्रसाद, सत्यवीर पुत्र राजाराम, संदीप पुत्र जगदीश, रामप्रकाश पुत्र जुगनू को बिजली चोरी करते पकड़ा. बताया जा रहा है कि बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं का पूर्व में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था. बिना बिल जमा के ही बिजली इस्तेमाल कर रहे थे. सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 (1)B के अंतर्गत एंटी पावर थेफ्ट टीम ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details