आगरा :जनपद के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बीती रात एक कुत्ते के कार के नीचे आ जाने से मौत हो गई जिसके बाद युवती ने जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं युवती ने कार चालक से मारपीट की और ईंट मारकर उसकी कार के शीशे भी तोड़ डाले. बात यहीं खत्म नहीं हुई. गुस्साई युवती ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत लेकर थाना जगदीशपुरा पहुंच गई. जिसके बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी जिसके बाद मामले में पुलिस ने युवक का ही 151 में चालान कर दिया.
कार के नीचे आने से कुत्ते की मौत, गुस्साई लड़की ने काटा हंगामा - यू पी न्यूज
कार के नीचे आने से हुई कुत्ते की मौत पर गुस्साई लड़की ने जमकर हंगामा काटा. मामला आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र का है जहां बीती रात एक कुत्ता चलती कार के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. मामला देखते ही देखते बड़े बवाल में तब्दील हो गया.
जगदीशपुरा के आवास विकास क्षेत्र के सेक्टर आठ में रहने वाले विपिन गोस्वामी बीती रात अपनी कार लेकर परिवार सहित दावत में गए थे. रात में करीब12 बजे के लगभग जब वह घर वापस आ रहे थे तभी अंधेरे की वजह से एक कुत्ता उनकी कार के नीचे आ गया. इसी दौरान कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले की एक युवती बाहर आ गई और युवक से बहस करने लगी. बहस के दौरान दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. जहां दोनों एक-दूसरे को अभद्र गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. हांलाकि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ.
जगदीशपुरा थाने में विपिन ने मोहल्ले वासियों के साथ जाकर उस युवती के खिलाफ तहरीर दे दी. वहीं दूसरी तरफ युवती भी थाने पहुंच गई और विपिन के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दे डाली. जहां मामला फंसता देख पुलिस ने युवती की तरफ से सुनवाई करते हुए उल्टा युवक को ही 151 में बंद कर दिया, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है.