लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं. प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया हैं. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किशोरियों को गेहूं ज्वार, बाजरा और कोदो जैसे अनाज वितरित किए जाएंगे. इससे किशोरियों का स्वास्थ्य सही होगा तो वहीं किसानों को भी इससे लाभ मिलेगा.
किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना के फायदे
इस योजना के माध्यम से सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं. सरकार ने बजट में कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रावधान किया है. इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना किशोरियों को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगी.
- सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की.
- आंगनबाड़ीकार्यकर्ता का 1500 रुपये और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया जाएगा.
- सीएम योगी ने किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का किया शुभारंभ.
- इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी.