उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोलीं, मानदेय नहीं बढ़ा तो नहीं जीतने देंगे लोकसभा चुनाव - barabanki city news

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर चार दिनों से आंदोलन जारी धरने को समाप्त कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया है इसका जवाब वे सभी आने वाले लोकसभा चुनाव में देंगी.

बाराबंकी में आंगनबाड़ी-कार्यकत्रियों ने भरी हुंकार.

By

Published : Feb 9, 2019, 2:28 PM IST

बाराबंकी:लोकसभा चुनाव करीब देख एक बार फिर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सरकार द्वारा उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्यकत्रियों ने भाजपा को हराने की धमकी तक दे डाली. इन्होंने कहा कि अगर चुनाव की अधिसूचना से पहले उनका मानदेय नही बढ़ाया गया तो वे सभी भाजपा को हराने का काम करेंगी.

बाराबंकी में आंगनबाड़ी-कार्यकत्रियों ने भरी हुंकार.


पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर जब सरकार ने कोई गम्भीरता नही दिखाई तब उन्होंने धमकी देकर अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. कार्यकत्रियों ने कहना है कि सरकार ने जैसा व्यवहार उनके साथ किया है इसका जवाब वे सभी आने वाले लोकसभा चुनाव में देंगी. गौरतलब हो कि पिछले काफी समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मानदेय बढाने को लेकर आंदोलन करती रही हैं. इनकी माने तो इनको मिलने वाले 4 हजार के मानदेय से इनका परिवार नहीं चल पाता. इस महंगाई के जमाने मे मानदेय बढ़ाने को लेकर इन्होंने कई बार आंदोलन किया. सरकार ने आश्वासन भी दिया लेकिन हुआ कुछ नही.

अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट देख इन लोगों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ी थी. नगर के गन्ना संस्थान परिसर में पिछले चार दिनों से इनका आंदोलन चल रहा था लेकिन जब किसी ने इनके आंदोलन को तवज्जो नही दी तब मजबूरन इन लोगों ने आज आंदोलन समाप्त कर दिया. आंदोलित कार्यकत्रियों ने धमकी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ये लोग भाजपा को हराने का काम करेंगी और चुनाव-ड्यूटी का बहिष्कार करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details