उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: इन कारणों से आनंदेश्वर पांडेय ने गठबंधन प्रत्याशियों को दिया अपना समर्थन - जौनपुर

भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद की दोनों सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने की बात कही.

भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय

By

Published : May 9, 2019, 8:49 AM IST

जौनपुर:भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने जौनपुर के गठबंधन प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है. आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि जौनपुर से गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव राइफल क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वहीं मछली शहर से गठबंधन के प्रत्याशी त्रिभुवन राम उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के चेयरमैन हैं. अगर खिलाड़ियों को चुनकर सांसद बनाया जाएगा तो वह देश में खेल का विकास करेंगे. इसी भावना से हम लोग गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते आनंदेश्वर पांडेय.


आनंदेश्वर पांडेय ने कही ये बात-

  • देश में खेल के विकास की भावना के कारण गठबंधन प्रत्याशियों का किया समर्थन.
  • जो खिलाड़ी खेल रहे हैं अगर उन्हें सांसद बनाया जाए तो यह खेल के लिए अच्छा साबित होगा.
  • हम देश के विभिन्न हिस्सों में जो खिलाड़ी किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं उनका समर्थन कर रहे हैं.
  • देश में चेतन चौहान और राज्यवर्धन राठौर आज खेल को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.
  • खेल को बढ़ावा दिया जाएगा तो बहुत से नौजवानों को रोजगार मिलेगा और उनके सपने साकार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details