उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वोट डालने जा रहे एक वृद्ध की मौत - वोट डालने जा रहे वृद्ध की मौत

उन्नाव के बेहट में पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वृद्ध की मौत.
वृद्ध की मौत.

By

Published : Apr 27, 2021, 12:36 AM IST

उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक वृद्ध का नाम गयारी बताया जा रहा है, जो वोट डालने पोलिंग बूथ जा रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल वृद्ध को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची बेहटा मुजावर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलाब पुरवा निवासी 80 वर्षीय गयारी पुत्र बलदेव पाल पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए गांव सुलतानपुर जा रहा थे. तभी क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मुख्य मार्ग पर ढाबे के निकट सड़क पार करते समय एक तेज गति वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में गयारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details