उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

2014 में नाम तो 2019 में पीएम के काम पर लड़ेंगे चुनाव

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि 2014 का चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था और इस बार का चुनाव मोदी के काम पर लड़ रहे हैं.

ईटीवी संवाददाता से बात करते बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा.

By

Published : Mar 27, 2019, 9:30 PM IST

बलरामपुर: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचारों में जुट चुके हैं. वहींं श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने ईटीवी से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पहला चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था और इस बार का चुनाव मोदी के काम पर लड़ रहे हैं.

संवाददाता से बात करते बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा.

बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने बताया कि श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी की गई तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है. जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने का काम किया गया है. पहले की सरकारों में लाभार्थी लाभ लेने से चूक जाते थे और उनके पैसे बिचौलिया खा जाया करते थे.

उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले का कुछ भाग और श्रावस्ती जिला मैदानी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा जिला था जो रेल की सुविधा से जुड़ा हुआ नहीं था. तमाम प्रयासों के बाद उन्होंने श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की कुछ भाग को जो रेल की सुविधा से छूटे हुए थे, उनको जोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना के अंतर्गत बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने का काम किया है. इस रेल लाइन का शिलान्यास भी किया जा चुका है. जो आने वाले समय में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

बलरामपुर जिला भारत और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की कर्मस्थली रही है. बरसों पुरानी मांग थी कि अटल जी के नाम से यहां पर एक बड़े संस्थान को स्थापित किया जाए. इस मांग को कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहर्ष स्वीकार करते न केवल केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को यहां पर मंजूरी दी, बल्कि जल्द से जल्द इसमें ओपीडी व अन्य सुविधाएं भी शुरू होने वाली है.आचार संहिता के बाद इसका शिलान्यास भी होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है.

उन्होने कहा कि यहां की जनता दोबारा अपना प्रतिनिधि चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है, तो वो प्राथमिकता के तौर पर सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू किया गया है, उसे लागू करवाने का काम करेंगे. वह चाहे बहराइच-खलीलाबाद रेल परियोजना हो या केजीएमयू द्वारा स्थापित किए जाने वाला सैटेलाइट सेंटर.

बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि बलरामपुर जिले में 3-3 चीनी मिल स्थापित है. इसके बावजूद भी बेरोजगारी का बड़ा संकट है. बेरोजगारी के लिए उनकी सरकार द्वारा जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है, उसको आगे बढ़ाने और यहां पर रोजगार के नए अवसर को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करने करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details