लखनऊ: अरुणांचल प्रदेश में वायुसेना के विमान एएन-32 हादसे में राजधानी के जाबांज पुताली भी शहीद हुए थे. सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को मदद दी जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी कौशलराज वर्मा मंगलवार को शहीद के परिजनों को पीएम आवास शहरी के दो स्वीकृति पत्र प्रदान किये.
AN-32 एयरक्राफ्ट में शहीद पुताली के परिजनों को डीएम ने सौंपे पीएम आवास स्वीकृति पत्र
भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए 13 जवानों में राजधानी के पुताली भी शामिल थे. अभी तक उनका पार्थिव शरीर घर नहीं पहुंचा है. सरकार की ओर से उनके परिजनों को मदद दी जा रही है.
शहीद के परिजनों को जिलाधिकारी ने सौंपे पीएम आवास प्रमाण पत्र.
विमान हादसे में शहीद हुए पुताली
- राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित ग्राम भौली निवासी पुताली वर्ष 2000 में वायुसेना स्टेशन पर एनसी पद पर भर्ती हुए थे.
- वर्तमान में वह असम में जोराहट एयरबेस में तैनात थे.
- तीन जून को वह वायुसेना के दल के साथ अरुणांचल प्रदेश के मेनचुक के लिये एक माह की ट्रेनिंग के लिये वायुसेना के विमान एएन 32 से रवाना हुए थे।.
- अरुणांचल प्रदेश में विमान क्रैश हो जाने से विमान में सवार सभी 13 यात्री शहीद हो गए थे.
- इसकी पुष्टि हो जाने के बाद से पुताली के परिजन उनके पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं.
- मंगलवार को डीएम कौशलराज शर्मा, एस एस पी कलानिधि नैथानी ने भौली गांव पहुंचकर पुताली के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने जिला प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
शहीद पुताली के भाई शिवचरन के लड़के रोहित और बहू निशा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के स्वीकृति प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं. वायुसेना के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. खराब मौसम की वजह से पार्थिव शरीर नहीं लाया जा सका है. पुताली के परिजनों को शासन से जो भी संभव सहायता होगी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
- कौशलराज वर्मा, जिलाधिकारी