उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: एएमयू छात्र संघ की बैठक में छात्रों ने की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के एक संघ ने दिल्ली से आए पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कैंपस से बाहर निकाल दिया.

मीडिया कर्मी से बदसलूकी

By

Published : Feb 13, 2019, 12:13 AM IST

अलीगढ़:मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में मुस्लिम राजनीतिक दलों की एक बैठक एएमयू छात्र संघ ने बुलाई थी. इस दौरान दिल्ली से आई मीडिया टीम के साथ छात्रों ने हाथापाई की. छात्रों के एक ग्रुप में मीडिया कर्मी से बदसलूकी करते हुए उन्हें कैंपस के बाहर भगा दिया. इससे गुस्साए छात्र नेता अजय सिंह और उनके समर्थक प्रशासनिक भवन के बाहर आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

एएमयू में विवाद बढ़ा.


दरअसल मंगलवार को कैंपस में मुस्लिम राजनीतिक दलों की बैठक के दौरान बाहर आए छात्रों से कैंपस के छात्रों की तकरार हो गई. जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई. छात्र नेता अजय सिंह ने बताया कि कुछ छात्र चाहते हैं कि, हिंदू छात्र कैंपस में ना पढ़े. इसलिए यहां हिंदू छात्रों को पीटा जाता है.


कुछ देर बाद अजय सिंह को कैंपस से बाहर भेजा गया. वहीं छात्रों का एक गुट बाबा सैयद गेट पर डटा रहा. एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी ने दूसरे गुट के छात्रों से बातचीत की. छात्र गुटों की इस मारपीट से कैंपस का माहौल गर्माया रहा. जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी सर्किल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details