उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: गैस रिसाव से कॉलोनी वासियों ने छोड़े अपने घर, कई लोग पहुंचे अस्पताल - मथुरा न्यूज

हाईवे थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान में उस समय हड़कंप मच गया जब नगला चंद्रभान में स्थित आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसने लगी. गैस रिसाव से फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ-साथ नगला चंद्रभान कॉलोनी वासी भी प्रभावित हुए. गैस रिसाव से प्रभावित हुए अब तक 50 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

अमोनिया गैस रिसाव

By

Published : Apr 20, 2019, 12:17 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान कॉलोनी में आइस फैक्ट्री में गैस रिसाव की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया. अमोनिया गैस रिसाव के चलते अब तक 50 से अधिक लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, शरीर में जलन आदि समस्याएं होने लगी हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आइस फैक्ट्री में हुआ अमोनिया गैस रिसाव.

नगला चंद्रभान कॉलोनी निवासी अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी गई और सभी बीमार लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने मिलीभगत से आइस फैक्ट्री को चलाने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की माने तो यहां आए दिन गैस रिसाव होता है. पहले भी दो बार गैस रिसाव की घटना हो चुकी है, लेकिन फैक्ट्री पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details