वाराणसी: मुंबई में फंसे पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के प्रवासी मजदूरों के लिए महानायक अमिताभ बच्चन मसीहा साबित हुए. अमिताभ बच्चन द्वारा इंडिगो एयरलाइंस के विमान से पूर्वांचल के लोगों को बुधवार दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट पर भेजा गया. इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6-E 9981 दोपहर 12:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहीं वाराणसी पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया.
अमिताभ बच्चन ने 180 प्रवासी मजदूरों को विमान द्वारा मुंबई से भिजवाया वाराणसी
लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूर अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. दरअसल बुधवार को अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फंसे पूर्वांचल के 180 प्रवासी मजदूरों को विमान से वाराणसी एयरपोर्ट भिजवाया है.
मुंबई से वाराणसी पहुंचे आजमगढ़ निवासी प्रमोद कुमार नामक युवक ने बताया कि मैं जिस कंपनी में काम करता था, उसी के माध्यम से अमिताभ बच्चन के ट्रस्ट के डायरेक्टर राजेश यादव से संपर्क हुआ और उन्होंने टिकट बुक कराया. प्रमोद ने बताया कि पूरे टिकट और यात्रा का खर्च अमिताभ द्वारा ही दिया गया है. उनके चलते ही हम वाराणसी एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचे हैं, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: खुलने लगे रेस्टोरेंट और होटल, मास्क के बिना प्रवेश वर्जित