उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

...जब शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव की पत्नी संजू देवी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई बुलाकर पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया. बता दें कि प्रयागराज मेजा तहसील क्षेत्र के बदल का पुरवा गांव के महेश कुमार यादव सीआरपीएफ के जवान थे. बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.

शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

By

Published : Jun 17, 2019, 10:54 PM IST

प्रयागराज : बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना एक और वादा पूरा किया. उन्होंने अपने मुंबई निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए चेक सौंपे. इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.

शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

  • शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ.
  • पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की अमिताभ बच्चन ने की मदद.
  • अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिजनों को सौंपे 5-5 लाख रुपये का दिया चेक.
  • पर्सनल ब्लॉग के जरिए अमिताभ बच्चन ने कहा, एक और वादा पूरा किया.
  • फरवरी में हुए हमले के बाद की थी शहीदों के परिवारों की मदद की घोषणा.
  • शहीद की पत्नी को देखकर बिग बी भावुक हो गए.
  • बिग बी ने शहीद के परिजनों का ढ़ांढस बढ़ाया और कहा कि महेश यादव पर हमें गर्व है.
  • देश की सुरक्षा करते हुये महेश कुमार यादव ने दिया बलिदान.
  • चेक सौंपते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके हर सुख-दुःख में साथ रहने का दिया आश्वासन

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details