उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: सीएम योगी और अमित शाह बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र - up politics news

अमित शाह गोरखपुर-क्षेत्र की कुल 13 लोकसभा सीटों के करीब 25000 से ज्यादा बूथ-अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे. महाराजगंज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शाह बूथ-अध्यक्षों से सीधे मुखातिब होंगे.

महाराजगंज में सीएम योगी और अमित शाह बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र.

By

Published : Feb 8, 2019, 2:44 PM IST

गोरखपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर मंडल के महाराजगंज जनपद में पार्टी के बूथ अध्यक्षों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. इस कार्यक्रम में अमित शाह करीब 11:00 बजे महाराजगंज पहुंचेंगे तो वहीं योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से सीधे महाराजगंज के लिए रवाना होंगे. सीएम गुरुवार की रात में ही इस बैठक में भाग लेने के लिए गोरखपुर पहुंच चुके हैं.

महाराजगंज में सीएम योगी और अमित शाह बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र.


भाजपा गोरखपुर क्षेत्र में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर जीतने के लिए करीब 25000 से ज्यादा बूथ अध्यक्षों की तैनाती पार्टी ने कर रखी है. इन बूथ अध्यक्षों को ही जीत का मंत्र देने और चुनावी गणित समझाने के लिए पार्टी के मुखिया अमित शाह खुद पधार रहे हैं. इस कार्यक्रम में योगी का शिरकत कार्यकर्ताओं में का उत्साह बढ़ायेगा. इस बैठक में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल होंगे माना यह जा रहा है कि अमित शाह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर एक दूसरे की कमियों को समझने और दूर करने का प्रयास करेंगे.

करीब 13 लोकसभा सीट और 11 जिलों से यह 25,000 बूथ अध्यक्ष महाराजगंज की धरती पर पधारेंगे जो नेपाल से सटा हुआ इस तरह इलाका है. इस सुदूर क्षेत्र से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर कर चारों-तरफ कमल-संदेश पहुंचाने की कोशिश करेगी. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं को एक दूसरे से संवाद करने और जान-पहचान बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी. कमियों को बारीकी से परखकर चुनावी नैया पार करने की तैयारी, भाजपा का वोट-गणित सुलझाने का विनिंग कैप्सुल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details