लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को प्रयागराज के दौरे पर आ रहे हैं. वह संगम में डुबकी लगाएंगे और कई प्रमुख अखाड़ों के अध्यक्ष, संत और महात्माओं से मिलकर आशीर्वाद लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल रहेंगे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल संगम में लगाएंगे डुबकी, संतों से लेंगे आशीर्वाद
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को कुंभनगरी पहुंच कर संगम में डुबकी लगाएंगे. उनके साथ सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. वह जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के शिविर भी जाएंगे. साथ ही 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के शिविर जाएंगे और उनसे मुलाकात करके आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ भी सीएम योगी के साथ मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे. संगम स्नान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अक्षय वट, सरस्वती कूप, बड़े हनुमान जी का दर्शन करने भी जाएंगे. राम मंदिर और लोकसभा चुनाव को लेकर भी साधु संतों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा प्रयागराज के अपने दौरे के दौरान अमित शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मेल मुलाकात करेंगे.