उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करने गाजीपुर पहुंचे अमित शाह - कमल ज्योति संकल्प अभियान

यूपी के गाजीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करने पहुंचे. शाह ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानी.

अमित शाह

By

Published : Feb 27, 2019, 5:10 AM IST

गाजीपुर: कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर के गौरहट गांव पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात कर बांस से बनी वस्तुओं को उन्हें भेंट किया. शाह ने लोगों से बातचीत भी की.

लोगों ने जब अपनी समस्याएं अमित शाह के आगे रखी तो उन्होंने कहा अब जंगल कानून बना दिया है. इस बारे में हमने बसोर समाज के लोगों से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बांस न मिलने से उनका कारोबार खत्म होता जा रहा है. झुग्गी झोपड़ी में जीवन गुजार रहे है. लोगों की मानें तो मंत्री जी आश्वासन देकर जाते हैं लेकिन अब तक कुछ मिला नहीं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.
बड़ी बात यह है किन लोगों ने कमल ज्योति नहीं जलाई. उनका कहना है कि वह भूमिहीन हैं. उन्हें बांस लगाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए, साथ ही उन्नत किस्म के बांस के बीज भी उपलब्ध कराए जाएं. हाथ से बनाए जाने वाले इन आकर्षक बांस की वस्तुओं को भी बाजार में आदर्श जगह मिले. साथ ही इसे एक जिला एक योजना से जोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details