उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बनारस पहुंचे अमित शाह और सीएम योगी, पूर्वांचल की सीटों पर हुआ मंथन - bjp up

वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश में भरा. शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे अमित शाह वाराणसी पहुंचे और बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ही मौजूद एक लॉन में उन्होंने लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक तीन अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : Apr 13, 2019, 9:58 AM IST

वाराणसी:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रात लगभग 11:30 बजे तक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित एक लॉन में अगले चरण में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार की. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में अमित शाह का सबसे बड़ा एजेंडा पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करना था.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल करनी है, जिसके लिए सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच अपनी सरकार की योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा.

पीएम मोदी को 7 लाख वोटों से जिताने के दिए निर्देश.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने 26 अप्रैल को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि बीते 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी भले ही जितने मतों से जीते हैं, लेकिन इस बार उनकी जीत अपने प्रतिद्वंदी से सात लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से होनी चाहिए. इसके लिए बड़े स्तर पर काशी के वोटर्स तक बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए.

ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अमित शाह ने तीन अलग-अलग बैठकों में शिरकत की है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी कोर कमेटी की हुई है. इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कद्दावर नेता रत्नाकर और दो अन्य नेताओं के साथ अमित शाह मौजूद थे.

इसके बाद स्थानीय विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह ने बैठक की और फिर चुनाव संचालन समिति की बैठक कर काशी और पूर्वांचल की अन्य सीटों के साथ काशी की पांच अन्य लोकसभा सीटों पर गहन मंथन हुआ. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश भर में घूम रहे हैं और पूर्वांचल में होने वाले अगले चरण के चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसते हुए बड़ी जीत हासिल करने के टिप्स दिए हैं.

फिलहाल अमित शाह आज भी वाराणसी में सुबह 10 बजे तक रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. रात्रि प्रवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सर्किट हाउस और अमित शाह ने लगवा स्थित अमेठी कोठी में ही किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details