वाराणसी:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रात लगभग 11:30 बजे तक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित एक लॉन में अगले चरण में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार की. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में अमित शाह का सबसे बड़ा एजेंडा पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करना था.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल करनी है, जिसके लिए सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच अपनी सरकार की योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने 26 अप्रैल को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि बीते 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी भले ही जितने मतों से जीते हैं, लेकिन इस बार उनकी जीत अपने प्रतिद्वंदी से सात लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से होनी चाहिए. इसके लिए बड़े स्तर पर काशी के वोटर्स तक बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए.