उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा सरकार आई तो चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालेंगे देश से बाहर : अमित शाह - amit shah

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

जनसभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

By

Published : May 16, 2019, 7:17 PM IST

बलिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को जिले के चितबड़ागांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आई तो देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे.

जनसभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

क्या बोले अमित शाह

  • जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे. मोदी जी ने ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया तो राहुल गांधी, अखिलेश यादव नाराज हो गए.
  • वो कहते हैं, देश से देशद्रोह की धारा हटा दो.
  • कान खोलकर सुन लो, जब तक देश में नरेंद्र मोदी सरकार है और भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, तब तक 'भारत माता की जय' की जगह 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' बोलने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
  • मोदी जी ने घुसपैठियों को हटाने की बात की तो राहुल बाबा और उनकी पूरी कंपनी इसका विरोध कर रही है.
  • वो कह रहे हैं, ये लोग कहां जाएंगे, क्या खाएंगे, क्या पीएंगे. ये घुसपैठिए जब बम धमाके करते हैं, हमारे लोग मारे जाते हैं.
  • आप एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार लेकर आइए.
  • अभी तो असम से शुरुआत की है. कलकत्ते से लेकर कच्छ तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details